Hindi NewsUttar-pradesh NewsMohoba NewsWoman Exploited Under False Marriage Promise Faces Dowry Demand of 10 Lakhs

महोबा में शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण, केस दर्ज

Mohoba News - महोबा।शादी का झांसा दे युवती से संबंध बनाए और बाद में शादी के लिए 10 लाख रुपये दहेज की मांग की। पीड़ित युवती की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने युवक

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाSat, 4 Jan 2025 09:56 AM
share Share
Follow Us on

महोबा। शादी का झांसा दे युवती से संबंध बनाए और बाद में शादी के लिए 10 लाख रुपये दहेज की मांग की। पीड़ित युवती की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने युवक सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है । मुख्यालय कोतवाली के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि चार वर्ष पूर्व एक युवक से मुलाकात हुई बाद में नजदीकी बनी तो युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए और अपने महोबा स्थित कमरे में ले जाकर शारीरिक शोषण किया। शादी की बात पर युवक मुकर गया और दहेज में 10 लाख रुपए की मांग की। जब उसने युवक के परिजनों से बात की तो पिता और भाई भी दहेज में 10 लाख रुपये की मांग करने लगे। युवती की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित करहरा कला निवासी जितेंद्र उसके भाई व पिता के खिलाफ तेज दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें