कोरोना से महिला की मौत, 98 नए संक्रमित मिले
महोबा। हिन्दुस्तान संवाद कोविड गाइडलाइन के पालन के नाम पर बरती जा
महोबा। हिन्दुस्तान संवाद
कोविड गाइडलाइन के पालन के नाम पर बरती जा रही लापरवाही से जिले में कोरोना केस निकलने का सिलसिला जारी है। जिले भर में कोरोना के 98 केस निकलने से हड़कंप मच गया है। जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 906 पहुंच गई है।
मंगलवार को जिले भर में 98 कोरोना केस निकले हैं। मुख्यालय के गांधी नगर, शेखू नगर, बीजा नगर रोड़ , बस स्टैंड के पास कोरोना केस निकले हैं जबकि चरखारी, खरेला, पनवाड़ी और कुलपहाड़ से भी कोरोना केस निकले हैं। प्रवासियों के वापस लौटने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों से कोरोना केस निकलने का सिलसिला तेज हो गया है। और गांवों में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। एक ओर विभाग कोरोना से निपटने के लिए जतन कर रहा है । वहीं दूसरी ओर कोरोना की गति तेज हो गई है। लोगों के द्वारा कोविड गाइडलाइन के पालन में बरती जा रही लापरवाही कोरोना संक्रमण फैलने का मुख्य कारण बन रही है। हालत खराब होने के बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं। कोरोना केस निकलने के बाद परिजनों की जांच कराने की विभाग ने तैयारी की है। इसके साथ ही गंभीर मरीजों को उपचार के लिए भर्ती कराने की तैयारी की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।