दस हजार की आबादी पानी के लिए हो रही परेशान
Mohoba News - खन्ना, संवाददाता। दस हजार की आबादी इन दिनों पानी के लिए जूझ रही है।
खन्ना, संवाददाता। दस हजार की आबादी इन दिनों पानी के लिए जूझ रही है। जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बिछने और कनेक्शन के बाद भीआपूर्ति बहाल न होने से लोगों को पानी के लिए जूझना पड़ रहा है। जल संस्थान बेहतर आपूर्ति मुहैया कराने में नाकाम साबित हो रहा है। लोग साइकिल और बैलगाड़ी से पानी ढोने को मजबूर है।
इन दिनों कस्बा में जलापूर्ति बाधित है। पिछले एक सप्ताह से आपूर्ति बाधित होने के लोग साइकिल और ट्रैक्टर सहित बैलगाड़ी से पानी लाने को मजबूर हो रहे है। बस्ती में लगे अधिकांश हैंडपंप में खारा पानी होने के कारण लोगों को बस्ती के बाहर से पानी लाना मजबूरी बना हुआ है। उपभोक्ता विमला, इकबाल, महावीर, संतोष, रामबालक, राहुल आदि का कहना है कि अभियंताओं के द्वारा शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। अभियंता संसाधनों की कमी बताकर आपूर्ति बहाल करने में हाथ खड़े कर रहे है। इन दिनों गा्रमीण दो किमी दूर से पानी लाने को मजबूर हो रहे है। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवशंकर सिंह का कहना है कि जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बिछने के बाद कनेक्शन दिए गए मगर अब तक आपूर्ति बहाल न होने से लोगों को राहत नहीं मिल रही है। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग पानी की जुगत भिड़ाने के लिए सारा दिन मशक्कत कर रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।