ग्राम प्रधान पर लाल मौरंग की चोरी छिपे बिक्री करने के आरोप
महोबा, संवाददाता। ग्राम प्रधान पर ग्रामीणों ने पहाड़ की मौरंग चोरी छिपे बेंचने केकी गई शिकायत के बाद राजस्व कर्मचारियों ने मामले को रफा दफा करा दिया। र
महोबा, संवाददाता। ग्राम प्रधान पर ग्रामीणों ने पहाड़ की मौरंग चोरी छिपे बेंचने के आरोप लगाते हुए आईजीआरएस पोर्टल में दर्ज कराते हुए जांच कराने की मांग उठाई है। कुलपहाड़ तहसील के गांव घुटई में पंचायत की सुरक्षित भूमि से खनन की शिकायत की गई है। गांव के ध्यान सिंह, अखिलेश पटेल, रमेश पटेल आदि ने आईजीआरएस पोर्टल में दर्ज शिकायत में कहा है कि ग्राम प्रधान के द्वारा पहाड़ से बिना अधिकारियों के परमीशन के लाल मौरंग की ब्रिकी कर राजस्व को चूना लगाने का काम किया जा रहा है। शिकायती पत्र में कहा गया है जेसीबी से पहाड़ में खनन किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व में की गई शिकायत के बाद राजस्व कर्मचारियों ने मामले को रफा दफा करा दिया। रात्रि में जेसीबी से खनन हो रहा है। विरोध करने वाले ग्रामीणों को धमकी दी जा रही है। ग्रामीणों ने मामले की जांच कराने की मांग उठाई है। ग्राम प्रधान मनोज ने मामले को राजनैतिक षड्यंत्र बताया है। उधर ग्रामीणों ने जांच करा कार्रवाई की मांग उठाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।