Hindi NewsUttar-pradesh NewsMohoba NewsVibrant Wrestling Event Showcases Regional Talent at One-Day Fair

महोबा में राठ के प्रीतम को बनारस के रामबाबू ने हराया

Mohoba News - कबरई के ग्राम पंचायत पसवारा में आयोजित एक दिवसीय मेले में विराट दंगल हुआ। पहलवानों ने कड़ी प्रतिस्पर्धा दी और विजेताओं को सम्मानित किया गया। मेले का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख अविनेंद्र सिंह ने किया। 110...

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाFri, 3 Jan 2025 10:54 PM
share Share
Follow Us on

एक दिवसीय मेला में आयोजित विराट दंगल में क्षेत्रीय पहलवानों ने मेहमान पहलवानों को कड़ी टक्कर दी। कुश्ती में जीत दर्ज करने वाले पहलवानों को सम्मानित किया गया। ब्लाक प्रमुख कबरई ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के मेला प्राचीन संस्कृति के प्रतीक है। शुक्रवार को कबरई विकास खंड की ग्राम पंचायत पसवारा में एक दिवसीय मेला आयोजित किया गया। 110 साल से यह मेला लग रहा है। मेला में दुकानदारों ने दुकानें सजाई। आस पास के गांवों से आए लोगों ने मेला में जमकर खरीददारी की। मेला में अखिल भारतीय विराट दंगल का ब्लाक प्रमुख कबरई अविनेंद्र सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया।ब्लाक प्रमुख ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के मेला प्राचीन विरासतों का प्रतीक है। हरियाणा के पहलवान अनिल ने कन्नौज के छोटू को हरा दिया। राठ के प्रीतम को बनारस के रामबाबू ने हरा दिया। कबरई के प्रमोद को फतेहगढ़ के ओमप्रकाश ने हरा दिया। महोबा के शमशेर को घाटमपुर के मलखान ने हरा दिया। कड़ाके की सर्दी में पहलवानों का उत्साह बढ़ाने के लिए आस पास के गांवों के लोग पहुचें। पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत कबरई शिवपाल तिवारी सहित अन्य नागरिक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें