राजमार्ग में पुलिया से भिड़ा ट्रक बना आग का गोला
Mohoba News - खन्ना, संवाददाता। राजमार्ग में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के पास तेज गति से आ रहे
खन्ना, संवाददाता। राजमार्ग में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के पास तेज गति से आ रहे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया। ट्रक सड़क किनारे पुलिया से भिड़ गया जिससे ट्रक में आग लग गई। ट्रक चालक और खलासी ने कूंदकर जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पाते हुए राजमार्ग में यातायात व्यवस्था को बहाल कराया।
कानपुर सागर राजमार्ग में कस्बा के पास से गुजरे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के पास कानपुर से ईंट लेकर आ रहे ट्रक का एकाएक संतुलन बिगड़ गया। मंगलवार की रात्रि को हुए हादसा के बाद ट्रक में एकाएक आग लग गई। ट्रक केआग का गोला बनने से हड़कंप मच गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक में लगी आग पर काबू पाया और वाहनों का संचालन शुरु कराया। ट्रक चालक कुछेछा हमीरपुर निवासी अनिल पांडेय और क्लीनर मुकेश निवासी कुछेछा हमीरपुर ने ट्रक से कूंदकर जान बचाई। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि तेज गति से जा रहे ट्रक का संतुलन बिगड़ने से हादसा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।