Hindi NewsUttar-pradesh NewsMohoba NewsTragic Fall Laborer Lokendra Kumar Singh Dies After Accident at Construction Site

महोबा में तीन मंजिला मकान से गिरकर राजमिस्त्री की मौत

Mohoba News - ग्राम बराय के निवासी 34 वर्षीय लोकेंद्र कुमार सिंह, जो राजमिस्त्री का काम करता था, निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने उसका शव गांव बराय...

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाThu, 2 Jan 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on

थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बराय निवासी 34 वर्षीय लोकेंद्र कुमार सिंह पुत्र शंकर सिंह उमहानगर में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था। पिछले दिनों निर्माणाधीन तीन मंजिला बिल्डिंग में काम करते समय असंतुलित होकर नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई मजदूर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन मृतक लोकेंद्र का शव लेकर अपने पैतृक गांव बरायं पहुंचे जहां सूचना मिलने पर पहुंची खरेला थाना पुलिस द्वारा परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया हैं। थानाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह भदोरिया ने बताया कि मृतक लोकेंद्र कुमार सिंह फरीदाबाद में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था । महानगर मैं मौत हो जाने पर परिजन उसका शव लेकर अपने पैतृक गांव बराए पहुंचे थे जिसकी सूचना मिलने पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें