Hindi NewsUttar-pradesh NewsMohoba NewsTragic Death of 28-Year-Old Gamer in Chhatarpur Suspected Silent Attack

..मोबाइल पर गेम खेलते समय युवक की मौत

Mohoba News - साइलेंट अटैक से मौत की परिजन दे रहे जानकारी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर कराया पोस्टमार्टम

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाMon, 7 April 2025 06:54 PM
share Share
Follow Us on
..मोबाइल पर गेम खेलते समय युवक की मौत

महोबा, संवाददाता। जनपद की सीमा से लगे मध्य प्रदेश स्थित छतरपुर जिले के जुझार नगर में एक दुखद घटना घटने से हड़कंप मच गया। यहां 28 वर्षीय युवक की मोबाइल पर गेम खेलते-खेलते मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। जुझार नगर निवासी 28 वर्षीय फूलचंद्र सोमवार को घर में मोबाइल पर गेम खेल रहा था। इसी दौरान उसकी सांसें थम गईं। पिता वृंदावन ने बताया कि बेटा घर में मोबाइल देख रहा था। मोबाइल देखते ही देखते गिर पड़ा। इसके बाद उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन साइलेंट अटैक की बात कह रहे हैं। वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि पोस्टमार्टम में मौत के वास्तवित कारणों की जानकारी हो सकेगी। परिजन युवक की मौत के बाद रो-रोकर बेहाल हैं। आए दिन साइलेंट अटैक से काम करते-करते मौत के मामले सुर्खियां बन रहे हैं। खानपान में बरती जा रही लापरवाही और अनियमित दिनचर्या को डॉक्टर अटैक का मुख्य कारण बता रहे हैं। दिल को फिट रखने के लिए व्यायाम करने और खानपान में सुधार की नसीहत दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें