नियमों के पालन की छात्रों को दिलाई शपथ
महोबा, संवाददाता। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को यातायात नियमों बुधवार को नगर के सरस्वती विद्या मंदिर में संभागीय परिवहन
महोबा, संवाददाता। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए नियमों के पालन करने पर जोर दिया गया। सदर विधायक ने कहा कि नियमों के पालन से हादसों के खतरे को कम किया जा सकता है। अधिकांश मार्ग दुर्घटनाएं नियमों के पालन में लापरवाही के कारण होती है। बुधवार को नगर के सरस्वती विद्या मंदिर में संभागीय परिवहन विभाग के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सदर विधायक पंडित राकेश गोस्वामी ने कहा कि आज के दौर में वाहनों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। वाहनों की संख्या बढ़ने से हादसों का खतरा बढ़ गया है। छात्र नियमों का पालन करने के साथ लोगों को भी जागरुक करने का काम करें। एआरटीओ दयाशंकर ने कहा कि विभाग के द्वारा जागरुकता अभियान के जरिए वाहन चालकों को नियमों का पालन करने के लिए जागरुक किया जा रहा है। कहा कि नशा, नींद और तेज रफ्तार हादसों का कारण बन सकते है। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट के प्रयोग पर जोर दिया गया। इस मौके पर छात्रों ने नियमों के पालन की शपथ ली। उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृत संस्थान के सदस्य पंडित जगप्रसाद तिवारी ने भी छात्रों को जागरुक किया। अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह, अपर जिलाधिकारी रामप्रकाश, प्रधानाचार्य कमलेश सिंह, सीओ सिटी दीपक दुबे, डीएवी के पूर्व प्रधानाचार्य शिवकुमार गोस्वामी, यातायात प्रभारी सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।