नियमों का पालन कर दूसरों को करें जागरूक
Mohoba News - महोबा में यातायात माह के तहत एक कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने छात्रों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि छात्र दूसरों को भी जागरूक करें और नियमों का पालन कर...
महोबा, संवाददाता। यातायात माह के तहत आयोजित कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के द्वारा छात्रों से यातायात नियमों के पालन की अपील की गई। एएसपी ने कहा कि नियमों के पालन के साथ छात्र दूसरों को भी नियमों के पालन करने के लिए जागरुक करें। शुक्रवार को शहर के सांई कॉलेज में अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह के द्वारा छात्रों को जागरुक करते हुए कहा कि छात्र यातायात नियमों का पालन कर हादसों से बचें। स्कूल आते समय बाइक चलाने पर हेलमेट का प्रयोग जरुरी है। एएसपी ने कहा कि छात्र वाहन चलाने में प्रतिस्पर्धा न करें। अधिकांश हादसे यातायात नियमों के पालन में लापरवाही से होते है। छात्र वाहनों के अभिलेख लेकर चले जिससे चालान और जुर्माना से बच सकें। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट के प्रयोग पर जोर दिया। इस मौके पर यातायात प्रभारी सुनील कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ ज्योति सिंह सहित अन्य प्रवक्ता और छात्र मौजूद रहे। छात्रों को नियमों की जानकारी से जुड़ी पंपलेट वितरित किए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।