आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दुधारू भैंस की मौत
खन्ना में जोरदार बारिश के दौरान आकाशीय बिजली के कारण एक भैंस की मौत हो गई, जबकि चरवाहा बाल-बाल बच गया। बहिंगा गांव में यह घटना हुई। वहीं, बेलाताल में भी आकाशीय बिजली से पांच बकरियों की मौत हुई, जिससे...
खन्ना ,संवाददाता ।जोरदार बारिश के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दुधारू भैंस की मौत हो गई जबकि चरवाहा बाल बाल बच गया है। सूचना पर पहुंचे पशु चिकित्साधिकारी द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। कबरई विकासखंड के बहिंगा गांव में शुक्रवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से भाईराम खंगार की भैंस की मौत हो गई ।जबकि चरवाहा बबलू अहिरवार बाल बाल बच गया। बताया जा रहा है कि चरवाहा दोपहर बाद भैंस वापस लेकर आ रहा था तभी आकाशीय बिजली की चपेट में भैंस आ गई। चरवाहा पेड़ के नीचे छिपा था जिससे बाल बाल बच गया ।सूचना पर पशु चिकित्साधिकारी डॉ मनोज कुमार वर्मा पिरामिड सत्येंद्र पाल मौके पर पहुंचे। आकाशीय बिजली से पांच बकरियों की मौत
बेलाताल। उधर बेलाताल में भी आकाशीय बिजली से पांच बकरियों की मौत हुई है ।घटना से पशुपालक में हड़कंप मच गया है। पुरवा जैतपुर निवासी पशुपालक मोहनलाल की पांच बकरियों की मौत हुई है ।सूचना पर लेखपाल रामबाबू राजपूत गांव पहुंचे और जानकारी हासिल की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।