महोबा में रंगदारी न देने पर मिल रही जानमाल की धमकी
Mohoba News - रेलवे इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के ट्रैक मॉनिटर अभिषेक तिवारी ने पुलिस को शिकायत दी है कि एक दबंग ने उससे 20 हजार रुपये उधार लेकर 1 लाख 10 हजार रुपये ले लिए हैं। इसके बावजूद दबंग रंगदारी की मांग कर रहा...
रेलवे में इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में ट्रैक मॉनिटर दबंग की हड़की से परेशान है। कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दबंग को बीस हजार रुपये के ऐवज में वह एक लाख दस हजार रुपये दे चुका है इसके बाद भी दबंग के द्वारा रंगदारी की मांग की जा रही है। दबंग की हड़की से उसका काम पर जाना मुश्किल हो गया है। रेलवे में इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में ट्रैक मॉनिटर के पद पर तैनात अभिषेक तिवारी ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसने जरुरत पड़ने पर दबंग से 20 हजार रुपये उधार लिए थे। एक साल में वह एक लाख 10 हजार का भुगतान कर चुका है इसके बाद भी दबंग के द्वारा रंगदारी की मांग की जा रही है। पैसा न देने पर जानमाल की धमकी दी जा रही है। पीड़ित का आरोप है कि दबंग लोगों को उधार पैसा देकर मनमाने तरीके से रंगदारी की मांग करता है। पीड़ित का कहना है कि दबंग केआए दिन फोन पर दी जा रही धमकी से उसका ड्यूटी में जाना मुश्किल हो गया है। मामले की जांच करा कार्रवाई की मांग उठाई गई है। पुलिस ने मामले की जांच के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।