Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महोबाPolice File Case Against Panchayat Employees for Demolishing Plot Boundary

प्लाट की बाउंड्री गिराने पर पंचायत कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज

-कोर्ट के आदेश पर थाना पुलिस ने दर्ज किया मामला -तहरीर के बाद भी थाना पुलिस द्वारा नही की गई थी कार्रवाई

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाSun, 24 Nov 2024 10:30 PM
share Share

कबरई, संवाददाता। पंचायत कर्मचारियों द्वारा प्लाट की बाउंड्री गिराने के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तीन नामजद समेत 15 अज्ञात कर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया है। कार्रवाई से पंचायत कर्मियों में खलबली मची हुई है।

थानाक्षेत्र के सुराहा गांव के विजय सिंह ने बताया कि उसका कबरई स्थित सुभाष नगर में सीएचसी के पास प्लाट है। बैनामा होने के बाद भी 27 अगस्त 2022 को नगर पंचायत कर्मियों ने जेसीबी मशीन से प्लाट की बाउंड्री गिरा दी। विरोध पर सफाई कर्मियों ने गाली गलौच की और जान-माल की धमकी दी।

कर्मियों ने कहा कि चेयरमैन के आदेश पर बाउंड्री गिराई है। पीड़ित का कहना है कि पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर, डीएम व एसपी को प्रार्थना पत्र भेजा गया मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर थाना पुलिस ने आरोपित पंचायत कर्मी राजाराम प्रजापति, इंद्रपाल प्रजापति, छोटे सहित अन्य 15 सफाई कर्मियों पर केस दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें