पांच चोरी की घटनाओं को पुलिस ने किया पर्दाफाश
चरखारी, संवाददाता। पिछले दिनों हुई पांच चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा करतेया कि पिछले दिनों हुई पांच चोरी की घटनाओं के खुलासा के लिए खरेला पुलिस क
चरखारी, संवाददाता। पिछले दिनों हुई पांच चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा करते हुए लगभग दस लाख के सोने के आभूषण, दो लाख 25 हजार की नगदी सहित कटर मशीन के साथ चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह और सीओ रविकांत गौड ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों हुई पांच चोरी की घटनाओं के खुलासा के लिए खरेला पुलिस के साथ एसओजी टीम को लगाया गया था। पुलिस टीमों को सफलता मिली है। परथनिया पुल के पास चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन आरोपितों के नाम कालीदीन निवासी शेखूनगर महोबा,इमरान नट सुभाष नगर कबरई, महेंद्र राजपूत, भानसिंह राजपूत निवासी चिल्ली राठ हमीरपुर को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपितों ने चोरी की घटनाओं को जुर्म कबूल किया है। एएसपी ने जानकारी देते हुए बताया है कि चोरों के पास से लगभग दस लाख के सोने के आभूषण, अवैध तमंचा, कटर मशीन बरामद की गई है। पुलिस टीम में खरेला थानाध्यक्ष सत्यवेंद्र सिंह भदौरिया, राकेश कुमार शर्मा शामिल रहे। आरोपित कालीदीन का लंबा अपराधिक इतिहास है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपितों को जेल भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।