16 नए कोरोना संक्रमित मिलने से दहशत

महोबा। संवाददाता सोमवार को मुख्यालय के गांधीनगर, ऊदल चौक, कस्वाथाई, समेत कबरई...

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाMon, 17 May 2021 11:02 PM
share Share

महोबा। संवाददाता

सोमवार को मुख्यालय के गांधीनगर, ऊदल चौक, कस्वाथाई, समेत कबरई कुलपहाड़, जैतपुर और पनवाड़ी में कोरोना के नए केस मिले हैं। कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गंभीर रूप से बीमार लोगों को कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है जबकि समान्य मरीजों को होम आईसोलेट कराया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 16 केस में से चार अन्य जनपदों के है। दो दिन तक कोरोना केस में कमी आने के बाद संख्या बढने लगी है। एक्टिव केसों की संख्या लगातार गिर गई है और संख्या 220 तक पहुंच गई है। जिले में अबतक कोरोना से 64 लोगों की जाने जा चुकी हैं। अधिकारियों ने बताया कि एल-1 में 24 व एल-2 में 14 मरीज भर्ती हैं। जबकि 180 होम आईसोलेट हैं। जिले में कोरोना की रफ्तार घटने और बढने का सिलसिला जारी है। अधिकारियों का कहना है कि गाइड लाइन का पालन कर कोरोना की गति पर नियंत्रण किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें