Hindi NewsUttar-pradesh NewsMohoba NewsNewly Constructed Roads in Kulphad Suffer Severe Damage After First Monsoon Rain

दो माह में ही जगह-जगह से टूटने लगी एक करोड़ सात लाख की लागत से बनी सड़क

Mohoba News - कुलपहाड़, संवाददाता। लाखों की लागत से तैयार कराई गई सड़कें मानसून की पहली बारिश पत्र लिखा है। ग्रामीण क्षेत्रों में सुगम यातायात के लिए सड़कों का निर्

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाMon, 2 Sep 2024 05:22 PM
share Share
Follow Us on
दो माह में ही जगह-जगह से टूटने लगी एक करोड़ सात लाख की लागत से बनी सड़क

कुलपहाड़, संवाददाता। लाखों की लागत से तैयार कराई गई सड़कें मानसून की पहली बारिश की मार न झेल सकीं और बारिश के बाद नवनिर्मित सड़कों में जगह-जगह जल भराव और गड्ढा हो गए है। विभागीय अधिकारियों के द्वारा बारिश से सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की बात कहकर लापरवाहियों पर पर्दा डालने का काम किया जा रहा है। क्षेत्रीय विधायक के द्वारा खराब सड़कों की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखा है। ग्रामीण क्षेत्रों में सुगम यातायात के लिए सड़कों का निर्माण कराया गया मगर सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता को ताक में रखकर निर्माण कराया गया जिससे पहली ही बारिश में सड़कों में जगह-जगह गड्ढा हो गए है। सतारी से गौरहारी गांव तक 18 किमी सड़क का निर्माण होने के बाद सड़क में पहली ही बारिश में जगह-जगह गड्डा हो गए है।दो माह में ही सड़क जगह-जगह से टूटने लगी है। सतारी गांव तक बनने वाली सड़क को ठेकेदार के द्वारा बौरा गांव तक बनाया। गांव के महेन्द्र का कहना है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता को ताक में रखकर निर्माण कराया गया। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता श्रीचंद्र का कहना है कि बरसात में सड़क खराब हुई है। बरसात के बाद सड़क की मरम्मत कराने का काम किया जाएगा। सड़क में जगह-जगह हुए गड्ढों के मामलें में वह चुप्पी साध गए। एक करोड़ 7 लाख की लागत से बनी सड़क में गड्ढा होने से क्षेत्रीय विधायक डॉ बृजभूषण राजपूत ने नाराजगी जाहिर करते हुए विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर जांच करा कार्रवाई की मांग उठाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें