महोबा में पर्यटन विकास को लेकर किए जा रहे कार्यों में लापरवाही
Mohoba News - ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किए गए कार्यों में लापरवाही सामने आई है। किड़ारी तालाब के किनारे 10 लाख की राशि खर्च करने के बावजूद सेल्फी प्वाइंट और बेंच एक साल में टूट गए हैं।...
ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे कार्य लापरवाहियों की भेंट चढ़ रहे है। किड़ारी तालाब के किनारे सुंदरीकरण में पंचायत ने दस लाख की रकम खपा दी। मगर मॉडल तालाब के किनारे बनाए गए आई लव किड़ारी बोर्ड एक साल के अंदर ही टूट गया है जबकि जगह-जगह बेंच आदि टूट गई है। ग्रामीणों ने पंचायत पर लापरवाही के आरोप लगाए है। कबरई विकास खंड की पंचायत किड़ारी में पर्यटन को बढ़ावा देने सहित मॉडल तालाब के सुंदरीकरण के कार्य पिछले साल कराए थे। ग्रामीण महेंद्र कुमार, केशवदास, मदन सिंह, पंकज आदि का आरोप है कि पंचायत ने मॉडल तालाब के सुंदरीकरण के साथ तालाब के किनारे आई लव किड़ारी सेल्फी प्वाइंट का निर्माण कराया था मगर एक साल के अंदर ही सेल्फी प्वाइंट टूट गया है जबकि मॉडल तालाब में बेंच आदि जगह-जगह टूट गए है। मॉडल तालाब की हरियाली भी गायब हो गई है। तालाब के घाट मरम्मत के बाद घाट जगह-जगह टूट गया है। तालाब के चारों ओर गंदगी का अंबार होने के कारण लोग मॉडल तालाब में जाने से बच रहे है। तालाब की जलकुंभी तालाब किनारे निकालकर फेंक दी जाती है जिससे बदबू से लोगों का बुरा हाल हो रहा है। ग्रामीणों ने जांच कराने की मांग उठाई है।
तालाब की भूमि पर दबंगों का कब्जा
गांव में स्थित तालाब पर दबंग कब्जा किए हुए है। दबंगों को तालाब के आसपास सुंदरीकरण के कार्य रास नहीं आ रहे है। विशाल जल भंडारण के प्रसिद्ध इस सरोवर का साल दर साल दायरा सिकुड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि तालाब के एक बड़े भूभाग पर दबंग कब्जा किए है पूर्व में कई बार शिकायती पत्र देकर तालाब की पैमाइश कराने की मांग की गई। तालाब में मछली पालन के साथ सिगाड़ा की खेती होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।