Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महोबाMental Health and Tobacco Control Training in Mahoba Awareness on Cancer Heart Disease and Mental Disorders

एक दिवसीय प्रशिक्षण में जठिल बीमारियों के लक्षण और उपचार पर डाला प्रकाश

महोबा में मानसिक स्वास्थ्य एवं तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें कैंसर, ह्दयरोग, मानसिक अवसाद, चिंता और तनाव के लक्षणों पर जानकारी दी गई। सीएमओ डॉ आशाराम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाFri, 22 Nov 2024 05:39 PM
share Share

  महोबा, संवाददाता। मानसिक स्वास्थ्य एवं तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण में कैंसर, ह्दयरोग, मानसिक अवसाद, चिंता, तनाव आदि के लक्षण के बारे में जानकारी दी गई। बीमारियों के उपचार के बारे में भी प्रकाश डाला गया। शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय में सीएमओ डॉ आशाराम अध्यक्षता में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में  कोटपा एक्ट 2023 एवं तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में प्रकाश डाला गया। सीएमओ डॉ आशाराम ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिला अस्पताल में मन कक्ष में मानसिक रोगियों की काउंसलिंग की जा रही है। हेल्प लाइन और टोल फ्री नंबर की भी व्यवस्था है। प्रशिक्षण में मानसिक बीमारियों के लक्षण बताए जिसमें नींद न आना, किसी कार्य में मन न लगना, भय आत्महत्या का विचार बार बार मन में आना, सिर में दर्द रहना लक्षण पर जांच कराने की सलाह दी गई। इस मौके पर डॉ वी के चौहान, मनोचिकित्सीय समाजिक कार्यकर्ता प्रेमदास, नैदानिक मनोवैज्ञानिक अंकिता गुप्ता, सहित अन्य अधिकारी मौजूद  रहे।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें