परिणय सूत्र में बंधे जोड़ों ने साथ जीने मरने की खाई कसमें
महोबा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 180 जोड़ों ने विवाह किया। अधिकारियों ने जोड़ों को प्रमाण पत्र दिए और उन्हें शुभकामनाएं दीं। महोबा के कम्यूनिटी गार्डन में 74 जोड़ों का विवाह हुआ, जबकि...
महोबा, संवाददाता। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले भर में हुए वैवाहिक समारोहों में 180 जोड़ों ने एक-दूजे का हाथ थामा। अधिकारियों ने जोड़ों को शुभकामनाएं देकर प्रमाण पत्र बांटे। महोबा के कम्यूनिटी गार्डन में योजना में डीएम मृदुल चौधरी, पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल, सीडीओ हरेंद्र कुमार सिंह, समाज कल्याण अधिकारी हर्षवर्धन नायक, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका अवधेश कुमार ने जोड़ो को वैवााहिक जीवन की शुभकामनाएं दी। यहां 74 जोड़ों का विवाह हुआ। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने हर जोड़े को 51 हजार रुपये देने का प्रावधान है। जिसमें 35000 कन्या के खाते में और दस हजार की उपहार सामग्री, जिसमें चांदी की पायल, बिछिया, ट्रॉली बैग, प्रेशर कुकर, स्टील डिनर सेट, साड़ी, चुनरी आदि सामग्री दी जा रही है।
बेलाताल में 38 जोड़ा परिणय सूत्र में बंधे
बेलाताल। विकास खंड सभागार में वैवाहिक कार्यक्रम में 38 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर और ब्लाक प्रमुख संदीप राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी, पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत आदि रहे। वहीं खरेला और कबरई में 39 जोड़ों ने एक-दूसरे का हाथ थामा
पनवाड़ी में 27 जोड़ों का विवाह, दो ने किया निकाह कबूल
पनवाड़ी। विकास खंड सभागार में 27 जोड़े का विवाह हुआ। वहीं दो मुस्लिम जोड़ो का निकाह कराया गया। ब्लाक प्रमुख अंजना श्रीप्रकाश अनुरागी ने कार्यक्रम की शुरूआत कराई। यहां डॉ. मुरली मनोहर, संतोष विश्वकर्मा, बबलू रावत, नीरज द्विवेदी, मुरलीधर श्रीवास, राजू राजपूत, एडीओ पंचायत कमलेश अनुरागी, ग्राम विकास अधिकारी रामआसरे यादव आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।