संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
कुलपहाड़। हिन्दुस्तान संवाद विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों परिजनों ने ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीड़न को लेकर हत्या करने का...
कुलपहाड़। हिन्दुस्तान संवाद
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीड़न को लेकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव सुगिरा निवासी विमलेश की पत्नी नीलू की अचानक हालत बिगड़ गई। उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में महिला को चिकित्सकों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है। घटना के बाद ससुराली जनों के द्वारा फोन से मृतिका के मायके सूचना दी गई। बांदा जिले के ओरन निवासी मृतिका की मां आशा ने ससुराली जनों पर आरोप लगाते हुए कहा कि ससुरालीजन दहेज की मांग कर रहे हैं। और मारपीट कर रहे हैं। बताया है कि ढाई वर्ष पूर्व बेटी का विवाह किया था और हैसियत के अनुसार दान दहेल दिया था। इसके बाद भी ससुराली जन दहेल के लिए लगातार मांग कर रहे है।परिजनों ने गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। मृतिका के दो पुत्र 13 माह का गौरव और एक माह का कार्तिक बताया जा रहा है। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।