बिला दुल्हन के ही बैरंग लौटा दूल्हा
श्रीनगर में एक सामूहिक विवाह सम्मेलन में दूल्हे की उम्र 21 वर्ष से कम होने के कारण शादी रोक दी गई। दूल्हे के फूफा ने चाइल्ड हेल्पलाइन को शिकायत की थी। पुलिस ने जांच की, जिसमें दूल्हे की उम्र 20 वर्ष 4...
-दूल्हे की उम्र कम होने पर रोकी गई शादी -दूल्हे के फूफा की शिकायत पर रोकी गई शादी
फोटो-19 एमएचओ 4
परिचय-शिकायत के बाद थाने में दोनों पक्षों से पूछताछ करती पुलिस।
श्रीनगर,संवाददाता।
कस्बा में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में बारात लेकर पहुंचे दूल्हे को बिन दुल्हन के ही वापस बैरंग लौटना पड़ा दूल्हे की उम्र 21 वर्ष से कम होने पर पुलिस ने शादी रुकवा दी। बाद में वर और वधू दोनों पक्षों ने दूल्हे की उम्र पूरी होने के बाद शादी करने की सहमति बनी।
श्रीनगर कस्बा के प्राचीन हनुमान मंदिर में सोमवार को सर्वजातीय समूहिक कन्या विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया था जहां 12 जोड़ों का विवाह कराया जा रहा था। बताया जा रहा है कि किसी बात से नाराज एक दूल्हे के फूफा ने चाइल्उ लाइन टीम से दूल्हे की उम्र कम होन की शिकायत कर दी। दूल्हे की उम्र 8 माह कम निकली शिकायत की सूचना पर चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम श्रीनगर थाना प्रभारी शिवपाल सिंह, मानव तस्कर निरोधक इकाई के साथ मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने दूल्हे की कम उम्र होने पर शादी रुकवा दी और दोनों पक्षों को थाने लाया गया। जहां दूल्हा और दुल्हन की शैक्षिक अभिलेख्पा व आधार कार्ड की जांच की गई। जांच में दूल्हा की उम्र 21 वर्ष पूर्ण होने के बाद विवाह की सहमति बनी। थाने में जांचे गए अभिलेखों में दूल्हे की उम्र 20 वर्ष 4 माह निकलने पर दोनों के विवाह को अमान्य घोषित किया गया। बाद में दोनों पक्षों ने दूल्हे की उम्र 21 साल पूर्ण होने के बाद ही विवाह करने पर सहमति जताई है। जिसके बाद दोनों पक्ष अपने-अपने घर चले गए। शादी में दूल्हे का फूफा को कोसते हुए बैरंग लौट गए। शादी की सभी तैयारियां धरी की धरी रह गई। अब शादी के लिए दूल्हा और दुल्हन को 6 माह का इंतजार करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।