Hindi NewsUttar-pradesh NewsMohoba NewsMahoba Sports Competition Concludes Sultanpur and Phulpur Teams Shine

बालक वर्ग कबड्डी में सुल्तानपुर, बालिका वर्ग में फूलपुर विजेता

Mohoba News - महोबा में आयोजित तीन दिवसीय संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन हुआ, जिसमें दस जिलों के छात्रों ने भाग लिया। कबड्डी में सुल्तानपुर की टीम विजेता बनी, जबकि बालिका वर्ग में महोबा को हराकर फूलपुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाSun, 17 Nov 2024 05:35 PM
share Share
Follow Us on

महोबा, संवाददाता। संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में दस जिलों के छात्रों ने हिस्सा लिया। तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं के समापन के मौके पर स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में सुल्तानपुर की टीम ने यमुनापार की टीम को हराया। बालिका वर्ग में महोबा का हराकर फूलपुर विजेता बनी। रविवार को एकल अभियान अभ्युदय यूथ क्लब के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन हुआ। प्रतियोगिताओं में दक्षिण उत्तर प्रदेश के दस जिले जिसमें कानपुर, झांसी, चित्रकूट, हमीरपुर,सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। 400 मीटर दौड़ में अंजली और लवलेश ने बाजी मारी। कुश्ती में 45 किग्रा भार में अरविंद्र, 48 किग्रा भार में धर्मेंद्र, 51 किग्रा में चंदन, 55 किग्रा में कुंजबिहारी ने बाजी मारी। शिशु शिक्षा निकेतन डीएवी खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिताओं के समापन पर एसडीएम सदर जितेंद्र सिंह के द्वारा विजेता टीमों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। एसडीएम ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से मानसिक विकास होता है। स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य दिमाग का वास होता है। एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश गुप्ता, केंद्रीय बजट विभाग के प्रमुख धीरज गुप्ता, विनोद पुरवार, कैलाश गजैया, आशीष शिवहरे, मजबूत सिंह, शिवकुमार गोस्वामी, प्रशंात कुमार गुप्ता, कमलेश चंद्र चौरसिया आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें