Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महोबाMahoba Sanitation Workers Demand Bonus and Wage Benefits from District Magistrate

सफाई कर्मचारियों ने उठाई बोनस की मांग

महोबा, संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने नियमित सफाई कर्मचारियों की पिछले के साथ जोड़कर दिए जाने की मांग की। नियमित सफाई क

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाWed, 20 Nov 2024 05:32 PM
share Share

महोबा, संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने नियमित सफाई कर्मचारियों की बोनस सहित 6 सूत्रीय मांगों कीआवाज उठाते हुए जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपते हुए मांगों के निस्तारण की आवाज उठाई है। बुधवार को कलेक्ट्रेट में उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रामसेवक वर्मा के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित मांग पत्र डिप्टी कलेक्टर मृत्युजंय मिश्रा को सौंपा जिसमें नियमित सफाई कर्मचारियों को पिछले साल बोनस न मिलने पर इस साल के बोनस को पिछले के साथ जोड़कर दिए जाने की मांग की। नियमित सफाई कर्मचारियों को शासनादेश के तहत वेतन मान एसीपी 10, 16, 25 के लाभ और एरियर की मांग की गई। कर्मचारियों को वर्दी, परिचय पत्र दिलाने, संविदा कर्मचारियों को ईपीएफ में हो रही अनियमित्ताओं पर रोक के लिए कर्मचारियों के मोबाइल नंबर पर मैसेज और अपडेट की जानकारी होनी चाहिए। सर्दी के मौसम में दो टाइम सफाई से कर्मचारियों को रात्रि कालीन सफाई के बाद नहाने में होने वाली परेशानी को देखते हुए एक ही टाइम सफाई कराने की मांग उठाई गई। कर्मचारियों ने ज्ञापन के माध्यम से मांगों के निस्तारण की मांग उठाई है। ज्ञापन देने वालों महामंत्री मुकेश कुमार, हरिवंश कुमार मालकर, लालदिवान, राममिलन, सीताराम राही आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें