संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारी ज्यादा फरियादी कम
Mohoba News - महोगवा में दिवाली की छुट्टियों के कारण सोमवार को आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की संख्या कम रही। केवल 13 मामले दर्ज हुए, जबकि अधिकारियों की संख्या अधिक थी। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निस्तारण...
महोबा, संवाददाता। दिवाली केअवकाश के कारण सोमवार को आयोजित हुए समाधान दिवस में फरियादियों का टोटा रहा।इक्का दुक्का फरियादी ही संपूर्ण समाधान दिवस में फरियाद लेकर पहुंचें। जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में मात्र 13 मामला दर्ज किए गए। फरियादियों की कमी के चलते अधिकारी फरियादियों की राह ताकते रहे। शनिवार को अवकाश होने के कारण सोमवार को संपूर्ण समाधान आयोजित हुआ। चरखारी तहसील सभागार में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिशिर कुमार, मुख्य विकास अधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह, एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार ने अधिकारियों के साथ फरियादियों की समस्याओं को सुना। जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों से अधिक अधिकारी मौजूद रहे। मात्र 13 मामला दर्ज किए गए। कुछ मामला रूटीन में आने वाले थे। दो मामलों का अधिकारियों ने मौके पर निस्तारण करा दिया।महोबा तहसील में एसडीएम जितेंद्र सिंह की मौजूदगी में शिकायतों को सुना गया। 22 शिकायतों में 2 का निस्तारण हुआ। कुलपहाड़ में एसडीएम अनुराग प्रसाद ने शिकायतों को सुना यहां 31 फरियादी शिकायतों के साथ पहुंचें।
सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों के निस्तारण पर जोर
महोबा। चरखारी में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम न्यायिक शिशिर कुमार ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को समय से निस्तारण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि शासन स्तर से शिकायतों के निस्तारण का फीडबैक लिया जा रहा है। धरातल पर जांच के बाद शिकायतों को गुण दोष के आधार पर निस्तारित कराया जाए। कहा कि शिकायतकर्ता की संतुष्टि को निस्तारण माना जाएगा। शिकायतकर्ता के संतुष्टि न होने पर शिकायत निस्तारित नहीं मानी जाएगी। गांव में लेखपाल के जाने पर मुनादी कराने और गांव स्तर की शिकायतों का गांव स्तर पर निस्तारण कराने पर जोर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।