राजस्व में फिसड्डी निकले कई विभाग

कर करेत्तर की बैठक में सोमवार को विभिन्न विभागों की वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व प्रगति की समीक्षा की गई। लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति न होने पर विभागाध्यक्षों को फटकार लगाई गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाTue, 11 Feb 2020 12:30 AM
share Share

कर करेत्तर की बैठक में सोमवार को विभिन्न विभागों की वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व प्रगति की समीक्षा की गई। लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति न होने पर विभागाध्यक्षों को फटकार लगाई गई है।

सोमवार को जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने कर करेत्तर की बैठक में विभागों की राजस्व वसूली की समीक्षा की। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन,जिला पंचायत,श्रम प्रवर्तन,बांट माप,पर्यटन,मंडी समिति,नगर निकाय खनन आदि विभाग में लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व प्राप्ति में संतोष जनक पाए गए। जबकि अन्य कई विभाग लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति न होने पर डीएम के निशाने पर रहे। सख्त लहजे में उन्होंने कहा कि अधिकारी राजस्व की वसूली के प्रयास करें। आजीआरएस से प्राप्त शिकायतों के शतप्रतिशत निस्तारण के भी निर्देश दिए। बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान चलाए जाए। कनेक्शन काटने के बाद यदि दोबारा कनेक्शन जोड़ा जाता है तो एफआईआर दर्ज कराई जाए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी आरएस वर्मा,न्यायिक एडीएम पूनम निगम,उपजिलाधिकारी चरखारी राजेश यादव,कुलपहाड़ के मोहम्म आवेश,एआरटीओ अजय यादव,सूचनाधिकारी सतीश कुमार यादव सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें