केन बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड में आएगी खुशहाली
Mohoba News - -बुंदेलखंड में सिंचाई संसाधनों में लगातार हो रहा इजाफा -25 दिसंबर को पीएम करेंगे शिलान्यास
महोबा,संवाददाता। एक दशक तक सूखे के हालात झेलने के बाद सरकार बुंदेलखंड में पानी की समस्या के निस्तारण को लेकर लगातार कार्य कर रही है। अर्जुन सहायक परियोजना के बाद अब केन बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड की धरा को हरा भरा किया जाएगा। 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केन बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास करेंगे। जिसके बाद 45 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होने के साथ पांच लाख लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी।
पूर्व सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल ने बताया कि भाजपा सरकार बुंदेलखंड में पानी की समस्या के निस्तारण को लेकर लगातार कार्य कर रही है। 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि केन बेतवा मुख्य नहर से दो चैनल बनाकर महोबा तक पानी लाने का काम किया जाएगा। एक चैनल से उर्मिल डैम, सलारपुर, मदन सागर, कीरत सागर, बीजा नगर तालाब से होते हुए दिसरापुर तक पानी पहुंचेगा जबकि दूसरे चैनल से मझगवा डैम से होते हुए बेलासागर, कुलपहाड़, कमालपुरा से रैपुरा तालाब तक पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा।
5735 करोड़ का बजट परियोजना में खर्च होगा। तीन वर्षो में परियोजना का कार्य पूरा होगा। अगले चरण में जिले के 11 तालाबों को नहरों से पाइप लाइन बिछा कर जोड़ने की योजना है। उन्होंने बताया कि कार्यकाल में 2019 में तत्कालीन जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर केन बेतवा परियोजना के जरिए बुंदेलखंड के सूखा ग्रस्त जिले को शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया था जिसके बाद परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी मिल सकी।
महोबा। जिले में उर्मिल डैम से 4676.36, सलारपुर बांध से 4449.02 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। कीरत सागर सरोवर से 951.45, बीजानगर तालाब से 840 हेक्टेयर, दिसरापुर बांध से 3049.86 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। चैनल दो से मझगवां बांध से 23354.71, बेलासागर से 8343.13, कुलपहाड़ तालाब से 1037.01, कमालपुरा तालाब से 1756.44, रैपुरा बांध से 4425.93 हेक्टेयर भिूम सिंचित होगी जिससे क्षेत्र में खुशहाली आएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।