कंस वध के साथ मेला का हुआ समापन
कार्तिक पूर्णिमा पर लगता है एक दिवसीय मेला बच्चों ने खेल तमाशा का उठाया लुफ्त
कार्तिक पूर्णिमा पर लगता है एक दिवसीय मेला बच्चों ने खेल तमाशा का उठाया लुफ्त
फोटो 15 एमएचओं 9
परिचय- मेला में कंस वध करते
बेलाताल, संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा पर एक दिवसीय मेला का कंस वध के साथ समापन हुआ। मेला में दूर दराज से आए लोगों ने हिस्सा लिया। लोगों ने मेला में जमकर खरीददारी की जबकि बच्चों ने झूला खेल तमाशा का लुफ्त उठाया। सुरक्षा को लेकर पुलिस बल मौजूद रहा।
कस्बा के स्टेशन रोड पर कृषि विज्ञान केंद्र के पास पठवा मेला में कंस वध को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी। मेला में कंस वध की परंपरा वर्षो पुरानी है। कंस के पुतला के जलते ही जय श्री कृष्ण के नारों से माहौल भक्तिमय हो गया। कंस के पुतला में पटाखा रखे गए आग लगते ही आतिशबाजी हुई। भगवान श्रीकृष्ण और बदलाऊ की शोभा यात्रा नगर में निकाली गई शोभा यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। कार्तिक पूर्णिमा पर महिलाओं ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर परिवार की खुशहाली की कामना की है। एक माह से कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं का अनुष्ठान पूर्ण हुआ। ब्राम्हणों के द्वारा विधि विधान से पूजन कराया गया। बेलाताल चौकी प्रभारी धमेंर्द सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।