रोजगार मेला में 70 युवाओं को दिए गए नियुक्ति पत्र
पनवाड़ी, संवाददाता। रोजगार मेला में युवाओं को रोजगार से जुड़ी जानकारी के साथ कैरियरओं ने हिस्सा लिया। रोजगार मेला में 70 युवाओं का नौकरी के लिए चयन किया
पनवाड़ी, संवाददाता। रोजगार मेला में युवाओं को रोजगार से जुड़ी जानकारी के साथ कैरियर बनाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में संभावनाओं की जानकारी दी गई। रोजगार मेला में विभिन्न कंपनियों के द्वारा हिस्सा लिया गया। कस्बा के बुंदेलखंड नवोदय महाविद्यालय में रोजगार मेला आयोजित किया गया। महाविद्यालय के संरक्षक प्रो डी एस परिहार के द्वारा किया गया। रोजगार मेला में कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र से आए युवाओं ने हिस्सा लिया। रोजगार मेला में 70 युवाओं का नौकरी के लिए चयन किया गया और नियुक्ति पत्र सौंपे गए। महाविद्यालय के प्रवक्ता मनोज कुमार सिंह ने कहा कि आज के दौर में रोजगार परक कोर्स से युवाओं के सामने रोजगार के कई विकल्प रहते है। तकनीकि शिक्षा के साथ खेती किसानी से जुड़े कोर्स शामिल हो रहे है। होटल मैनेजमेंट के साथ कंपनियों में जुड़ने के लिए आधुनिक कोर्स का क्रेज बढ़ गया है। इस मौके पर युवाओं को कैरियर चुनने के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। मोहम्मद आफतब सिद्दीकी,पुष्पेंद्र प्रताप, शफीना हाशमी, प्रीति, रेनू, राजेंद्र कुमार, दीपक, देवेंद्र आदि मौजूद रहे। नियुक्ति पत्र पाकर युवाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।