Hindi NewsUttar-pradesh NewsMohoba NewsInvestigation Launched into Fraudulent KCC Issued After Farmer s Death in Indian Bank Case

मृतक किसान के नाम केसीसी बनने की होगी जांच

Mohoba News - किसान मुलुवा की मौत के बाद इंडियन बैंक ने उसके नाम पर केसीसी कार्ड बना दिया। मृतक के पौत्र कपूरा ने शिकायत की कि बिना सहमति के 4.25 लाख रुपये निकाल लिए गए। सहायक महाप्रबंधक ने तीन सदस्यीय टीम को जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाFri, 20 Sep 2024 05:40 PM
share Share
Follow Us on

अजनर, संवाददाता। किसान की मौत के बाद बैंक के द्वारा केसीसी बनाने के मामले में तीन सदस्यीय टीम के द्वारा जांच की जाएगी। सहायक महाप्रबंधक ने तीन सदस्यीय टीम को जांच कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए है। जांच से फर्जीवाड़ा कर मृतक के नाम केसीसी कार्ड बनाने और रकम निकलानें में संलिप्त कर्मचारियों पर कार्रवाई का शिकंजा कसने के आसार दिखने लगे है। कस्बा की इंडियन बैंक में यह अजीबो गरीब मामला सुर्खियां बना हुआ है। स्यावन गांव निवासी मुलुवा की मौत के बाद बैंक ने केसीसी कार्ड बना दिया। 20 साल बाद जब मृतक के पौत्र कपूरा को मामले की जानकारी हुई तो शिकायत दर्ज कराई गई। कपूरा का आरोप है कि उसके बाबा के नाम बैंक ने 4 लाख 25 हजार का केसीसी बना दिया। बाद में बैंक ने बिना सहमति के केसीसी की पूरी रकम निकाल ली गई। बैंक अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग उठाई गई। मुर्दे के नाम बैंक ऋण स्वीकृत होने और बैंक से पैसा निकलनें का मामला सुर्खियां बना तो बैंक की जमकर किरकिरी हुई। सहायक महाप्रबंधक राजीव कुमार ने इंडियन बैंक के तीन शाखा प्रबंधकों की टीम को गठित कर पूरे मामले की जांच करा एक सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए है। पीड़ित ने पूरे मामले में बैंक कर्मचारियों की भूमिका को संदिग्ध बताते हुए बैंक के सीसीटीवी कैमरा के फुटेज की जांच कराने की मांग उठाई है कहा कि बैंक में बिचौलियों का बोलबाला रहता है। बैंक कर्मचारियों के मोबाइल फोन डिटेज की भी जांच कराने की मांग उठाई है। जांच से बैंक कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें