एयर राइफल पिस्टर शूटिंग में खिलाड़ियों ने साधा निशाना
महोबा में अंतर महाविद्यालय एयर राइफल पिस्टर शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से जुड़े 6 महाविद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन एमएलसी जितेंद्र सिंह...
महोबा, संवाददाता।अंतर महाविद्यालय एयर राइफल पिस्टर शूटिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने लक्ष्य पर निशाना साधा। प्रतियोगिता में बुंदेलखंड विश्व विद्यालय से संबद्ध 6 महाविद्यालयों के छात्रों ने हिस्सा लिया। शहर के वीर भूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंतरमहाविद्यालय एयर राइफल पिस्टर शूटिंग का उद्घाटन एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने निशाना लगाकर कराई। अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता पंजाब में आयोजित होनी है। महाविद्यालय के प्राचार्य और क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी लेफ्टिनेंट प्रो सुशील बाबू ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों को मौका मिल रहे है। इस मौके पर एमएलसी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं से छात्रों में एकाग्रता और आत्मविस्वास में वृद्धि होती है। संचालन डॉ संतोष पांडेय के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में बुंदेलखंड विश्व विद्यालय कैंपस, रज्जन देवी महाविद्यालय, गोहांड, डीबी कॉलेज उरई, ओमवती महाविद्यालय कोटरा, घासीराम महाविद्यालय उरई, वीर भूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की टीमों ने हिस्सा लिया। सिलेक्टर की भूमिका चरखारी महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ संजीव कुमार गुप्ता ने निभाई। डॉ भावना शर्मा, शैलेष तिवारी, डॉ एल सी अनुरागी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।