गौवंशों को सर्दी से बचाने के लिए गुड़-अजवाइन खिलाने के निर्देश
महोबा। हिन्दुस्तान संवाद गौशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की हकीकत परखी है। डीएम...
महोबा। हिन्दुस्तान संवाद
गौशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की हकीकत परखी है। डीएम ने गौशाला में जमा गोबर को नीलाम कर भूसा खरीदने के आदेश दिए। गौवंशों को सर्दी से बचाने के लिए उचित व्यवस्था व गुड़ अजवाइन खिलाने के निर्देश दिए।
शुक्रवार को जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने गौशाला का निरीक्षण किया। सफाई व्यवस्था बेहतर रखने के निर्देश के साथ ही दूधारू गाए के बारे में जानकारी हासिल की। कर्मचारियों ने बताया कि गौशाला में वर्तमान में 500 गाय है। जिसमें से पांच दूध दे रही हैं। डीएम ने गौवंशो को हरा चारा देने के निर्देश दिए। साथ ही बछड़ा के बधियाकरण कराने के निर्देश दिए। निवर्तमान प्रधान प्रतिनिधि रहीम ने जानकारी देते हुए बताया कि गौशाला में 40 ट्राली गोबर जमा हो गया है। डीएम ने गोबर को नीलाम कर भूसा खरीदने के निर्देश दिए। कहा कि गौशाला के संचालन में लापरवाही किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ मो.अवेश समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।