अधिवक्ताओं के समर्थन में उतरी किसान यूनियन
तहसील प्रशासन व अधिवक्ताओं के खिलाफ हड़ताल पर अधिवक्ताओं का समर्थन करते हुए भारतीय हलधर किसान यूनियन ने कार्रवाई की मांग की है। अगर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो जिले भर में विरोध...
कुलपहाड़,संवाददाता। अधिवक्ताओं द्वारा किए जा रहे कार्य बहिष्कार को लेकर भारतीय हलधर किसान यूनियन ने अधिवक्ताओं का समर्थन करते हुए आरपार की लड़ाई का ऐलान किया है। लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ यूनियन ने कार्रवाई की उठाई है।
तहसील प्रशासन व अधिवक्ताओं के खिलाफ छिड़ी रार को लेकर अधिवक्ता पिछले कई दिनों से हड़ताल पर हैं। अधिवक्ताओं के समर्थन में अब भारतीय हलधर किसान यूनियन ने हुंकार भरी है। शनिवार को जिलाध्यक्ष जनक सिंह परिहार पदाधिकारियों के साथ तहसील पहुंचे और बार संघ के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात करते हुए उनके समर्थन का ऐलान किया। पदाधिकारियों ने लापरवाह अधिकारियो के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। कहा कि अगर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नही की गई तो जिले भर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर जिला महासचिव संतराम त्रिपाठी, जिला सचिव धनीराम अनुरागी, तहसील अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह, पनवाड़ी के ब्रजेश चतुर्वेदी, राकेश यदव सहित बार संघ के अध्यक्ष अशोक सक्सेना, लक्ष्मण सिंह, विजय साहू आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।