पत्नी से हुए विवाद में फांसी लगाकर की आत्महत्या
Mohoba News - घटना से परिजनों में मचा कोहराम पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर कराया पोस्टमार्टम
महोबा, संवाददाता। पत्नी से हुए विवाद के बाद पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। जिले की सीमा क्षेत्र के मप्र के छतरपुर जिले के प्रकाश बम्हौरी थाना के मुड़हरा गांव निवासी 38 वर्षीय नन्हू ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक के भाई देवीदीन ने बताया कि भाई का पत्नी से विवाद हो गया। पत्नी केसाथ मारपीट करने के बाद शराब का सेवन कर खुद को कमरा में बंद कर दिया। काफी देर तक जब कमरा से कोई आहट न आई तो कमरा को गेट तोड़ा तो नन्हू फांसी के फंदे से झूल रहा था परिजनों ने आनन फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों के द्वारा मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक की तीन संतानें बताई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।