हरियाणा ने मुजफ्फरनगर को हराकर जीती चैंपियनशिप
पनवाड़ी, संवाददाता। विकास खंड की ग्राम पंचायत दादरी में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल
पनवाड़ी, संवाददाता। विकास खंड की ग्राम पंचायत दादरी में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला में हरियाणा की टीम ने मुजफ्फरनगर को हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा किया। सपा नेता करन सिंह राजपूत के द्वारा विजेता और उपविजेता टीमों को ट्राफी सौंपी गई। कबड्डी प्रतियोगिता को देखने के लिए दूर दराज से लोग पहुंचे।
दादरी गांव में देवोत्थान एकादशी से अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता में हरियाणा, मुजफ्फरनगर, रीवा, भोपाल, हिमाचल प्रदेश, इंदौर, सतना, बांदा, निवाड़ी, जयपुर, डीसी सेंटर सहित अन्य टीमों ने हिस्सा लिया था। 13 नवंबर को उद्घाटन डॉ0सनत राजपूत द्वारा किया गया था। शुक्रवार को हुए फाइनल मुकाबले में मुजफ्फरनगर की टीम हरियाणा से भिड़ी दोनो टीमों ने शुरुआत से तेज हमले किए। हाफ टाइम में हरियाणा की टीम 5-3 बढ़त बनाए हुए थी दूसरे हाफ में मुजफ्फरनगर ने तेज खेल का प्रदर्शन किया मगर हरियाणा के खिलाड़ियों ने शानदार बचाव करते हुए टीम को जीत दिला दी। सपा नेता करन सिंह राजपूत ने विजेता हरियाणा को ट्राफी सौपी जबकि मुजफ्फरनगर उपविजेता रही। रेफरी की भूमिका जितेंद्र मिश्रा, प्रदीप राजपूत, सुभाष, सतीश राजपूत ने निभाई संचालन दिनेश पांचालन द्वारा किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।