इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम का हुआ भूमि पूजन
कुलपहाड़, संवाददाता। खेल प्रतिभाओं को निखारनें के लिए सरकार गंभीर है। सरकार खिलाड़ियों कोडियम का निर्माण का शिलान्यास गुरुवार को किया गया। नगर पंचायत अध
कुलपहाड़, संवाददाता। खेल प्रतिभाओं को निखारनें के लिए सरकार गंभीर है। सरकार खिलाड़ियों को खेल संसाधन मुहैया कराने के साथ खेल को बढ़ावा देने का काम कर रही है। यह बात चरखारी विधायक डॉ बृजभूषण राजपूत ने बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम निर्माण के लिए भूमि पूजन के दौरान कही है। नगर के जैतपुर रोड पर मिशन कंपाउड के पास बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम का निर्माण का शिलान्यास गुरुवार को किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष वैभव अरजरिया ने कहा कि कुलपहाड़ जिले की सबसे बड़ी तहसील है। ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। सरकार के प्रयास से खेल प्रतिभाओं को हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। इस मौके पर विधायक के द्वारा शिलान्यास किया गया। नगर पंचायत के द्वारा स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। लंबे समय से भूमि के विवाद को लेकर मामला अधर में लटका था। अधिकारियों की दखल के बाद भूमि विवाद का मामला सुलझ गया। इस मौके पर एसडीएम अनुराग प्रसाद, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत प्रवेंद्र कुमार,पूर्व प्राचार्य डॉ लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, डॉ कमलेश सक्सेना, अनिल अरजरिया, मानवेंद्र सिंह, ब्लाक प्रमुख संदीप राजपूत, उमाशंकर मिश्रा, सगीर पहलवान, दिनेश गोस्वामी, अधिवक्ता धर्मेद्र यादव, शिवनारायण खरे, डॉ कृष्ण कुमार सोनी, दुर्गेश सोनी, अयोध्या सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।