रास्ता रोककर कार सवारों के साथ की मारपीट
Mohoba News - मारपीट में कार सवार तीन लोगों को आई गंभीर चोटें पुलिस ने चार नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया केस
पनवाड़ी, संवाददाता। कार का रास्ता रोककर दबंगों ने कार सवार लोगों पर हमला बोल दिया। लाठी डंडा और लोहे की रॉड से किए गए हमला से कार सवार तीन लोग लहूलुहान हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। नामजद तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरु कर दी है। थानाक्षेत्र के गांव नौगांव फदना निवासी पंकज पुत्र संतोष पाठक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार को शाम वह कार से अपने साथियों कपिल पुत्र राजकुमार तिवारी, सत्यम पुत्र विनोद तिवारी, राजकुमार पुत्र नत्थू कुशवाहा, एवं कंचन सुल्लेरे के साथ पनवाड़ी जा रहा था। पनवाड़ी से दो किमी दूरी पर खडंजा बाबा स्थान पर सड़क पर बाइक खड़ी होने पर कार खड़ी की तो दबंग लाठी डंडों से हमला बोल दिया। लोहे की रॉड से किए गए हमला से सिर पर गंभीर चोटें आई है। थाना प्रभारी गुलाब त्रिपाठी का कहना है कि तहरीर के आधार पर तहरीर के आधार पर संजय अहिरवार, राहुल, गौरव अभिषेक सहित दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरु कर दी है। घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट होने की जानकारी दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।