महोबा में फर्जी चेक देकर आभूषण ठगने वाले दो शातिर पुलिस के हत्थे चढ़े
Mohoba News - महोबा में पुलिस ने फर्जी चेक से सोने-चांदी के आभूषण खरीद कर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से फर्जी चेक, आभूषण और 11,000 रुपये नगद बरामद किए हैं। आरोपियों का आपराधिक...
महोबा। फर्जी चेक से सोने चांदी के आभूषण खरीद कर लोगों के साथ ठगी करने वाले दो शातिरों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कब्जे से फर्जी चेक, सोने चांदी के आभूषण व 11000 नगद बरामद किए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि फर्जी चेक लेकर सोने चांदी की आभूषण की खरीदारी कर लोगों के साथ ठगी करने की शिकायत पर पुलिस टीम को आरोपितों को गिरफ्तार करने की निर्देश दिए गए थे। दोनों शातिर लोगों से सोने चांदी के आभूषण खरीदते थे और उन्हें फर्जी चेक थमा देते थे लोग जब चेक लेकर बैंक पहुंचते थे तब फर्जीवाड़ा का पता चलता था। पुलिस टीम ने आरोपित रामचरण कुशवाहा व नरेश तिवारी को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से मोबाइल, सोने चांदी के आभूषणों, फर्जी चेकों को बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास है। कोतवाली व कबरई में नरेश तिवारी के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं, जबकि रामकरण कुशवाहा के खिलाफ भी कबरई, महोकंठ, खन्ना में विभिन्न धाराओं में 12 मामले दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।