पूर्व सांसद ने उठाई बीमा क्लेम की मांग
महोबा। हिन्दुस्तान संवाद प्रधानमंत्री फसल बीमा के लिएआवेदन में पहला स्थान पाने वाले...
महोबा। हिन्दुस्तान संवाद
प्रधानमंत्री फसल बीमा के लिएआवेदन में पहला स्थान पाने वाले जिला में किसान फसल बीमा के लिए परेशान हो रहे हैं। पूर्व सांसद गंगाचरण ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को देते हुए कहा कि 2020 में खरीफ फसल में किसानों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और जिले ने सबसे अधिक बीमा के आवेदन किए। फसल में कीटनाशक के प्रकोप से 90 फीसदी क्षति हुई और किसान क्लेम के लिए मांग कर रहे हैं। सर्वे में 80 फीसदी फसलों के नुकसान होने के बाद भी किसानों को बीमा का लाभ नहीं मिल रहा है। ज्ञापन के माध्यम से किसानों की फसल बीमा का लाभ दिलाने की मांग उठाई गई है। कहा कि एक मार्च तक बीमा क्लेम न मिलने पर किसान मांगों को लेकर ज्ञापन देंगे। बता दें कि इन दिनों जिले में फसल बीमा क्लेम का मामला इन दिनों तूल पकड़ रहा है। कुलपहाड़ तहसील में फसल बीमा का क्लेम न मिलने से आहत राजस्व कर्मचारी हुकुम सिंह ने फसल बीमा न मिलने पर खुद की सजा तय करते हुए वेतन रोकने की मांग उठाई थी। अब पूर्व सांसद ने बीमा क्लेम का मुद्दा उठाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।