बीमारी से जूझ रहे फायरमैन ने तोड़ा दम
Mohoba News - महोबा के एक फायरमैन रंगीला राम की अचानक तबियत बिगड़ने से जिला अस्पताल में मौत हो गई। वह स्वांस और पेट की बीमारी से जूझ रहा था। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फायरमैन को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम...
महोबा, संवाददाता। बीमारी से जूझ रहे फायरमैन की एकाएक हालत बिगड़ने पर साथी कर्मचारियों के द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना फायरमैन के परिजनों को दी गई। दमकल विभाग में तैनात फायरमैन रंगीला राम अगस्त माह में आजमगढ़ से स्थानांतरित होकर जिले में आए थे। बताया जा रहा है कि फायरमैन स्वांस सहित पेट की बीमारी से परेशान रहता था। बुधवार को एकाएक फायरमैन की हालत बिगड़ गई जिसपर कर्मचारी उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया गया है। सूचना पर दमकल कर्मी अस्पताल पहुंच गए।जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी गई। ड्यूटी में तैनात फायरमैन की मौत के बाद राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। फायरमैन बलिया सुल्तानपुर का निवासी बताया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।