Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महोबाFertilizer Shortage Sparks Protests in Mahoba Farmers Block Roads

खाद के लिए अन्नदाताओं में हाहाकार, खेती में पिछड़ने का बढ़ रहा खतरा

महोबा जिले में खाद की कमी के कारण किसानों में हड़कंप मच गया है। बेलाताल में किसानों ने दूसरे दिन भी सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रशासन ने खाद वितरण की निगरानी की, लेकिन कई स्थानों पर लंबी कतारें...

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाSat, 23 Nov 2024 07:47 PM
share Share

महोबा, बेलाताल, संवाददाता। जिले भर में खाद को लेकर मारामारी मची है। बेलाताल में परेशान किसानों ने दूसरे दिन भी जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों की पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई। बेलाताल की समिति में खाद को परेशान किसानों ने दूसरे दिन भी प्रदर्शन किया। पीसीएफ केंद्र में शनिवार सुबह से ही किसानों की भीड़ जुटने लगी। शुक्रवार को समिति में दो ट्रक भेजे गए थे। सचिव दिनेश कुमार ने एक ट्रक में कम बोरियां होने पर ट्रक को वापस भिजवा दिया। जिसके बाद किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। किसानों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। सचिव का आरोप है कि किसानों ने गोदाम का ताला तोड़ने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की मौजूदगी के चलते तोड़ सके। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने नेताओं की होर्डिंग्स तोड़ दी। पुलिस से भी नोकझोंक हुई। बाद में एसके महाविद्यालय से वितरण कराया गया। एडीएम की निगरानी में दोपहर बाद एक-एक बोरी खाद बांटी गई। यहां अपर जिलाधिकारी राम प्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह, सीओ हर्षिता गंगवार, एसडीएम कुलपहाड़ अनुराग प्रसाद, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह आदि रहे।

वहीं कोतवाली के डढ़हत में ग्रामीण सहकारी समिति, मलकपुरा समिति, पचपहरा समिति में भी लंबी लाइनें लगी रहीं। काफी मशक्कत के बाद खाद वितरण हुआ। कबरई क्षेत्र के सुरहा गांव में किसान खाद को परेशान रहे। किसानों का आरोप है कि गांव के ही दबंग को साठगांठ से 50 बोरी खाद मुहैया कराई गई।

मजिस्ट्रेट कर रहे हैं निगरानी

महोबा। एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि खाद को लेकर उन्होंने डीएम से बात की। डीएम ने बताया कि वितरण की मॉनीटरिंग करा रहे हैं। मजिस्ट्रेटों को निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। अपर जिलाधिकारी, एसडीएम सहित तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को लगाया गया है।

खाद में देरी पर खेती में पिछड़ने का खतरा

खन्ना। चिचारा गांव में खाद को मारामारी रही। सचिव सुनील कुमार यादव ने बताया कि 15 टन खाद समिति को भेजी गई। जिसका वितरण किया गया। समिति में आधा दर्जन गांवों के लगभग एक हजार किसान लाइन लगाए खड़े रहे। किसानोंने बताया कि तीन दिन से खाद नहीं मिल पा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें