महोबा में पंचायत की भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग
Mohoba News - ग्राम पंचायत की भूमि पर कब्जा के विरोध में ग्रामीणों ने भरतीय हलधर किसान ग्राम पंचायत की भूमि पर कब्जा के विरोध में ग्रामीणों ने भरतीय हलधर किसान
ग्राम पंचायत की भूमि पर कब्जा के विरोध में ग्रामीणों ने भरतीय हलधर किसान यूनियन ने हल्ला बोलते हुए हंगामा काटते हुए पंचायत की भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग गई उठाई है। कुलपहाड़ तहसील के लिधौरा गांव निवासी हरी सिंह, देवेंद्र कुमार, हलकुट्टा, दशरथ, विशाल, चरनसिंह,रामाधीन , इंद्रपाल, बृजगोपाल, राजू आदि ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी मृदुल चौधरी को संबोधित ज्ञापन में बताया कि लिधौरा गांव में चकबंदी के दौरान खाद गड्ढा के लिए भूमि आरक्षित कर दी गई थी जिस पर गांव के दबंगों के द्वारा कब्जा किया गया है। दबंग ग्राम पंचायत की बेशकीमती भूमि पर कब्जा किए हुए है। विरोध करने पर दबंगों के द्वारा गाली गलौच कर विवाद किया जाता है। पूर्व में अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया गया मगर दबंगों ने पंचायत की भूमि से कब्जा नहीं हटाया। ग्रामीणों की समस्या को लेकर भारतीय हलधन किसान यूनियन ने जांच करा पंचायत की भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग उठाई है। जिलाध्यक्ष जनक सिंह परिहार ने कहा कि अगर पंचायत की भूमि पर किए गए कब्जा न हटाए गए तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ग्रामीणों ने कब्जा करने वाले दबंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।