Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महोबाFarmers Protest Over Fertilizer Shortage in Mahoba India

खाद को लेकर किसान बेकाबू, कहीं राजमार्ग जाम तो कहीं समितियों से खाद लूट ले गए किसान

महोबा में किसानों को खाद की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। खाद की रैक आने पर किसानों ने समितियों में धावा बोला और खाद की बोरियां लूट ली। किसानों ने खाद वितरण में मनमानी का आरोप लगाते हुए राजमार्ग पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाThu, 21 Nov 2024 05:54 PM
share Share

महोबा, संवाददाता। जिले में खाद की समस्या से जूझ रहे किसानों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। खाद की रैक आने के बाद समितियों में खाद पहुंचनें पर खाद के लिए मारामारी मच गई। खाद वितरण में हो रही मनमानी के विरोध में किसानों ने राजमार्ग में जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। खाद के लिए समिति में किसानों की भीड़ जुटने के साथ किसानों में लाठी डंडा चटक गए। किसानों ने खाद वितरण में मनमानी के आरोप लगाए है। पिछले कई दिनों से खाद के लिए किसान समितियों के चक्कर काटने को मजबूर हो रहे है। बुधवार को जिले में 900 एमटी खाद की रैक पहुंचनें की खबर मिलने पर गुरुवार को समितियों में किसानों की भीड़ जुट गई। रैपुरा मंडी में साघन सहकारी समिति में खाद के लिए दो हजार किसान समिति में पहुंच गए। किसानों में होड़ मच गई। रैक आने पर खाद की उम्मीद में पहुंचे किसान घंटों लाइन में लगे रहे मगर कर्मचारियों के न पहुंचने पर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। किसानों में धक्का मुक्की के बाद किसानों में खाद के लिए लाठियां चटकनें लगी। अन्य किसानों ने दखल देकर लाठियां चटका रहे किसानों को शांत कराया। सुरक्षा में तैनात पुलिस बल ने भी किसानों का बीच बचाव करने का प्रयास किया मगर किसान खाद के लिए अड़े रहे। उधर पचपहरा में खाद वितरण में देरी से आगबबूला किसानों ने खाद वितरण में मनमानी के आरोप लगाकर झांसी मिर्जापुर राजमार्ग में जाम लगा दिया और खाद वितरण को लेकर बरती जा रही लापरवाही पर जमकर नारेबाजी की। किसानों का आरोप है कि खाद वितरण में बरती जा रही मनमानी से रबी की फसल की बुबाई का समय निकल रहा है। अधिकारी किसानों की समस्याओं को अनदेखा कर रहे है। बाद में कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाबुझाकर मामला शांत कराया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह का कहना है कि किसानों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया गया है। किसानों को पुलिस की मौजूदगी में खाद का वितरण कराया जाएगा। शुक्रवार को किसानों को खाद का वितरण किया जाएगा। उपजिलाधिकारी सदर जितेंद्र सिंह का कहना है कि समितियों में खाद पहुंचनें के हिसाब से वितरण हो रहा है। किसान वितरण में सहयोग करें।

समिति से खाद की बोरियां ले गए किसान

महोबा। खाद के लिए परेशान किसानों ने समिति में धावा बोल दिया। किसान ताला तोड़कर समिति से खाद की बोरियां लूट ले गए। बाद में अधिकारियों ने अन्य समितियों के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर खाद वितरण कराने का काम कराया। शहर के बड़ी हाट में संचालित बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति में किसान खाद के लिए परेशान है। गुरुवार को समिति में किसानों ने धावा बोल दिया और समिति से खाद की बोरियां लूट ले गए। किसानों के द्वारा खाद की बोरियों को ले जाते वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है। कर्मचारियों के द्वारा समिति से किसानों के द्वारा खाद उठा ले जाने की सूचना अधिकारियों को दी गई। बाद में अधिकारियों ने दूसरी समितियों के कर्मचारियों को लगाकर वितरण कराया जिससे अन्य समितियों में खाद को लेकर मारामारी मच गई। खाद को लेकर मची मारामारी को लेकर अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे है। उप कृषि निदेशक डॉ अभय प्रताप का कहना है कि समितियों में मांग के अनुसार खाद पहुंचाने का काम किया जा रहा है किसान धैर्य बनाएं रखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें