Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महोबाFarmers in Mahoba Flock to Cooperatives for Fertilizer Amid Shortage

महोबा में घर का काम छोड़ खाद के लिए समितियों पर डटीं महिलाएं

महोबा में खाद की कमी से परेशान किसान और उनके परिवार की महिलाएं समितियों में खाद पहुंचते ही लाइन में लग गईं। सैकड़ों महिलाएं और किसान सुबह से ही खाद के लिए धक्का-मुक्की करते हुए लंबी कतारों में खड़े...

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाFri, 22 Nov 2024 10:29 AM
share Share

महोबा। खाद की समस्या से जूझ रहे किसान और उनके परिवार की महिलाएं समितियां में खाद पहुंचते ही घर का कामकाज छोड़कर समितियां में पहुंच गए। सैकड़ों महिलाएं शुक्रवार को सुबह से ही समितियां में लाइन में खड़ी दिखीं। समिति का ताला खुलने के पहले ही लंबी-लंबी लाइनें गईं। किसानों में खाद के लिए होड़ मची हुई है। जिले भर में खाद को लेकर इन दोनों मारामारी का दौर मचा हुआ है। जैतपुर कस्बा के सहकारी संघ में गुरुवार को देर शाम 15 एमटी खाद पहुंची थी इसके बाद शुक्रवार को सुबह से ही समिति के बाहर किसानों की भीड़ जुड़ गई। महिलाएं भी लाइन में लगी हैं। कर्मचारियों के पहुंचने के पहले ही समिति में किसानों की लंबी लाइन लग गई । किसानों की भीड़ से जाम के हालत बना रहे हैं। लाइन में लगे किसान खाद के लिए धक्का मुक्की कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी खाद को लेकर मारामारी का सिलसिला जारी हैं। जैतपुर सहकारी संघ के सचिव राजकिशोर का कहना है कि समिति में आई खाद किसानों को वितरित की जा रही है। किसने की भीड़ के चलते पुलिस सहायता मांगी गई है ।पुलिस की मौजूदगी में खाद का वितरण हो रहा हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें