महोबा में घर का काम छोड़ खाद के लिए समितियों पर डटीं महिलाएं
महोबा में खाद की कमी से परेशान किसान और उनके परिवार की महिलाएं समितियों में खाद पहुंचते ही लाइन में लग गईं। सैकड़ों महिलाएं और किसान सुबह से ही खाद के लिए धक्का-मुक्की करते हुए लंबी कतारों में खड़े...
महोबा। खाद की समस्या से जूझ रहे किसान और उनके परिवार की महिलाएं समितियां में खाद पहुंचते ही घर का कामकाज छोड़कर समितियां में पहुंच गए। सैकड़ों महिलाएं शुक्रवार को सुबह से ही समितियां में लाइन में खड़ी दिखीं। समिति का ताला खुलने के पहले ही लंबी-लंबी लाइनें गईं। किसानों में खाद के लिए होड़ मची हुई है। जिले भर में खाद को लेकर इन दोनों मारामारी का दौर मचा हुआ है। जैतपुर कस्बा के सहकारी संघ में गुरुवार को देर शाम 15 एमटी खाद पहुंची थी इसके बाद शुक्रवार को सुबह से ही समिति के बाहर किसानों की भीड़ जुड़ गई। महिलाएं भी लाइन में लगी हैं। कर्मचारियों के पहुंचने के पहले ही समिति में किसानों की लंबी लाइन लग गई । किसानों की भीड़ से जाम के हालत बना रहे हैं। लाइन में लगे किसान खाद के लिए धक्का मुक्की कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी खाद को लेकर मारामारी का सिलसिला जारी हैं। जैतपुर सहकारी संघ के सचिव राजकिशोर का कहना है कि समिति में आई खाद किसानों को वितरित की जा रही है। किसने की भीड़ के चलते पुलिस सहायता मांगी गई है ।पुलिस की मौजूदगी में खाद का वितरण हो रहा हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।