Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महोबाFarmers Demand Opening of Groundnut Purchase Centers in Kulphahar Tehsil

70 किमी दूर खरीद केंद्र उपज की तौल कराने में परेशानी

अजनर, संवाददाता। जिले की सबसे बड़ी तहसील कुलपहाड़ और पनवाड़ी, जैतपुर विकास खंड मेंकुलपहाड़ तहसील क्षेत्र में मूंगफली खरीद केंद्र न होने से किसान परेशान

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाThu, 21 Nov 2024 06:01 PM
share Share

अजनर, संवाददाता। जिले की सबसे बड़ी तहसील कुलपहाड़ और पनवाड़ी, जैतपुर विकास खंड में मूंगफली खरीद केंद्र न खुलने से परेशान किसानों के साथ ग्राम प्रधानों ने मूंगफली खरीद केंद्र खोले जाने की मांग उठाते हुए क्षेत्रीय विधायक को मांग पत्र सौंपते हुए खरीद केंद्र की मांग उठाई है। कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र में मूंगफली खरीद केंद्र न होने से किसान परेशान है। खरीद केंद्र के अभाव में किसान मंडी में आढ़तियों को सस्से दाम में उपज बेंचने को मजबूर है। बिचौलिया भी किसानों की उपज की तौल आढ़तियों के यहां कराने का सक्रिय बने हुए है। ग्राम प्रधान जैलवारा विमलेश ने किसान श्याम सिंह, हरी सिंह राजपूत, ओमप्रकाश राजपूत, रतन सिंह, जीतेंद्र सिंह के साथ क्षेत्रीय विधायक डॉ बृज भूषण राजपूत को दिए मांग पत्र में कहा कि खरीद केंद्र न होने से किसानों को उपज का सही मूल्य नहीं मिल पा रहा है। किसानों का आरोप है कि 70 किमी दूर खरीद केंद्र खोला गया है जिससे खरीद केंद्र तक उपज ले जाने में परेशानी हो रही है। विधायक ने अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें