Hindi NewsUttar-pradesh NewsMohoba NewsFarmers Begin Hunger Strike in Bundelkhand Over Peanut Purchase Issues

महोबा में मूंगफली खरीद केंद्र में मनमानी के विरोध में आमरण अनशन

Mohoba News - बुंदेलखंड किसान यूनियन ने मूंगफली खरीद केंद्रों में तौल का लक्ष्य बढ़ाने की मांग को लेकर आमरण अनशन शुरू किया। तहसील कुलपहाड़ में पदाधिकारी रात भर अनशन में डटे रहे। किसानों ने बिचौलियों की मनमानी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाThu, 23 Jan 2025 10:10 AM
share Share
Follow Us on
महोबा में मूंगफली खरीद केंद्र में मनमानी के विरोध में आमरण अनशन

महोबा। मूंगफली खरीद केंद्रों में तौल का लक्ष्य बढ़ाने सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर बुंदेलखंड किसान यूनियन ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। तहसील कुलपहाड़ परिसर में पदाधिकारी रात भर अनशन में डटे रहे। पदाधिकारी ने मांग पूरी होने पर ही अनशन समाप्त करने का ऐलान किया है। बता दें कि इन दिनों खरीद केंद्रों में तौल को लेकर किसान परेशान है। बुंदेलखंड किसान यूनियन के पदाधिकारी तहसील में अनशन पर बैठ गए। बुंदेलखंड प्रभारी बालाजी ने कहा कि खरीद केंद्रों में किसान तौल के लिए परेशान हैं। बिचौलिया न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ उठा रहे हैं। किसान लंबे समय से खरीद केंद्रों में डेरा डाले हुए हैं। खरीद केंद्रों में पांच कांटा लगाकर तौल करने की मांग सहित पांच सूत्रीय मांगों की आवाज उठाई। खरीद केंद्रों में मनमानी करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। रात भर पदाधिकारी सर्दी में अनशन स्थल पर डटे रहे, प्रशासन ने सर्दी से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था कराई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें