महोबा में खेत की सिंचाई कर रहे किसान की सर्दी से मौत
Mohoba News - कड़ाके की सर्दी में सिंचाई कर रहे 55 वर्षीय किसान प्रेमचंद्र की मौत हो गई। खेत में सिंचाई करते समय वह अचेत हो गए। परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल...
कड़ाके की सर्दी में सिंचाई कर रहे किसान की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। थाना क्षेत्र के सिंघनपुर बघारी गांव निवासी 55 वर्षीय प्रेमचंद्र गुरुवार को खेत की सिंचाई कर रहा था। सिंचाई करने के दौरान सर्दी की चपेट में आकर अचेत हो गया। आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने परिजनों को सूचना दी। परिजन उपचार के लिए आनन-फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर किया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बता दें कि इन दिनों कड़ाके की सर्दी से लोग जूझ रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।