ट्रेन से कटकर किसान ने की आत्महत्या
परिजनों ने कहा साहूकारों का 5 लाख का था कर्जा पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया
परिजनों ने कहा साहूकारों का 5 लाख का था कर्जा पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया
फोटो 15 एमएचओ 8
परिचय- मृतक की फाइल फोटो।
महोबा, संवाददाता। कर्ज के बोझ तले दबे किसान ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है।
मुख्यालय कोतवाली के गांव बनियातला निवासी 52 वर्षीय अजय विक्रम का शव खजुराहो रेलवे लाइन पर कटा हुआ मिला। मृतक के पुत्र विकास का कहना है कि पिता खेती कर परिवार का भरण पोषण करते थे। पिछले कुछ समय से फसलों के खराब होने पर पिता ने बहन की शादी के लिए साहूकारों से कर्जा ले रखा था। अब छोटी बहन की शादी की चिंता और पूर्व में लिए कर्जा की अदायगी की चिंता से पिता परेशान रहते थे। कर्ज से परेशान पिता ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की है। बताया कि पिता गुरुवार को शाम को 6 बजे घर से निकले और जब रात तक घर नहीं पहुंचें तो फोन लगाया मोबाइल बंद मिला। शुक्रवार को सुबह खजुराहो लाइन पर शव दो भागों में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस का कहना है कि जांच में मौत के कारणों की जानकारी हो पाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।