महोबा में प्रोत्साहन सम्मेलन में सम्मानित हुए उद्यमी
Mohoba News - स्वावलंबी भारत अभियान के तहत शुक्रवार को उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में स्ट्रीट वेंडरों को सम्मानित किया गया और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे...
स्वावलंबी भारत अभियान के तहत उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन में स्वरोजगार से जुड़ने पर जोर देते हुए स्ट्रीट वेंडरों को सम्मानित किया गया। शुक्रवार को नगर पालिका सभागार में आयोजित उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन में स्वावलंबी भारत अभियान के क्षेत्रीय संयोजक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा क स्वरोजगार से जुड़कर कई स्ट्रीट वेंडरों के द्वारा खुद की पहचान बनाई गई है। सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम संचालित कर रही है। कार्यक्रम में दोना पत्तल सहित पीएम स्वनिधि योजना के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला गया। इस मौके पर स्वदेशी जागरण मंच के सह संयोजक सुदीप, जिला समन्वयक धनेंद्र दीक्षित, जिलाध्यक्ष राजेंद्र ददरया, महिला मोर्चा की गणेश अनुरागी, अंशु शिवहरे, आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।