स्वास्थ्य कर्मी सहित दो में डेंगू की पुष्टि
महोबा जिला अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मी सहित दो लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। अक्टूबर में अब तक 11 डेंगू मरीज मिल चुके हैं। पांच मरीज जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती हैं। डॉक्टरों ने...
महोबा, संवाददाता। जिला अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मी सहित दो में डेंगू की पुष्टि हुई है। अक्टूबर में अब तक 11 डेंगू मरीज मिल चुके हैं। पांच मरीज जिला अस्पताल में बने डेंगू वार्ड में भर्ती हैं। अन्य को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जिला अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मी 28 वर्षीय रत्नेश सिंह सहित छजमनपुरा के 25 वर्षीय दिनेश ने बुखार आने पर जिला अस्पताल में जांच कराई। लक्षण मिलने पर आटीपीसीआर लैब में जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है। सीएमएस डॉ. पवन अग्रवाल ने बताया कि डेंगू वार्ड में मरीजों का इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों ने डेंगू से बचाव को मच्छरदानी का इस्तेमाल करने की सलाह दी। घरों के आसपास सफाई रखने पर जोर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।