Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महोबाDengue Outbreak Two Confirmed Cases in Mahoba District Hospital

स्वास्थ्य कर्मी सहित दो में डेंगू की पुष्टि

महोबा जिला अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मी सहित दो लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। अक्टूबर में अब तक 11 डेंगू मरीज मिल चुके हैं। पांच मरीज जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती हैं। डॉक्टरों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाTue, 22 Oct 2024 05:25 PM
share Share

महोबा, संवाददाता। जिला अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मी सहित दो में डेंगू की पुष्टि हुई है। अक्टूबर में अब तक 11 डेंगू मरीज मिल चुके हैं। पांच मरीज जिला अस्पताल में बने डेंगू वार्ड में भर्ती हैं। अन्य को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जिला अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मी 28 वर्षीय रत्नेश सिंह सहित छजमनपुरा के 25 वर्षीय दिनेश ने बुखार आने पर जिला अस्पताल में जांच कराई। लक्षण मिलने पर आटीपीसीआर लैब में जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है। सीएमएस डॉ. पवन अग्रवाल ने बताया कि डेंगू वार्ड में मरीजों का इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों ने डेंगू से बचाव को मच्छरदानी का इस्तेमाल करने की सलाह दी। घरों के आसपास सफाई रखने पर जोर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें