जैतपुर और पनवाड़ी को नगर पंचायत के दर्जा की मांग
Mohoba News - महोबा जिले की जैतपुर और पनवाड़ी ग्राम पंचायतों ने नगर पंचायत का दर्जा देने की मांग की है। क्षेत्रीय विधायक डॉ बृजभूषण राजपूत ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर इस मुद्दे को उठाया। जनसंख्या और...
महोबा, संवाददाता। जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में शुमार जैतपुर और पनवाड़ी को नगर पंचायत के दर्जा की मांग ने जोर पकड़ लिया है। क्षेत्रीय विधायक ने पनवाड़ी ब्लाक प्रमुख के साथ सीएम से मुलाकात कर जैतपुर और पनवाड़ी को नगर पंचायत के दर्जा की मांग उठाई है। जिले में जैतपुर और पनवाड़ी को नगर पंचायत के दर्जा की मांग पुरानी है। क्षेत्रीय विधायक डॉ बृजभूषण राजपूत ने पनवाड़ी ब्लाक प्रमुख अंजना श्रीप्रकाश अनुरागी, जैतपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख कौशल सोनी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करते हुए नगर पंचायत के दर्जा की मांग उठाई है। विधायक ने कहा कि जनसंख्या सहित क्षेत्रफल में मानक पूर्ण करने के बाद भी अब तक नगर पंचायत का दर्जा नहीं मिल सका। नगर पंचायत के दर्जा से पनवाड़ी और जैतपुर का विकास होगा। सीएम ने मांग को गंभीरता से लिया। विधायक ने बताया कि शासन स्तर से जिलाधिकारी मृदुल चौधरी से मामले की जानकारी हासिल की गई है। विधायक के द्वारा नगर पंचायत की मांग का मुद्दा उठाने के बाद एक बार फिर नगर पंचायत की मांग ने जोर पकड़ लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।